Dearness Allowance: एकसाथ बढ़ेगा 11 फीसदी महंगाई भत्ता, DA 28 फीसदी होगी
अभी डियरनेस अलाउंस 17 फीसदी है जिसे 1 जुलाई 2021 से बढ़ाकर 28 फीसदी किया जा रहा है. महंगाई भत्ता का कैलकुलेशन बेसिक सैलरी के आधार पर किया जाता है. ट्रैवल अलाउंस भी डियरनेस अलाउंस के साथ-साथ बढ़ता है . ऐसे में DA बढ़ने पर TA भी बढ़ जाएगा. डीए और टीए बढ़ने के कारण केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अलाउंस का हिस्सा बढ़ जाएगा और उनकी नेट सीटीसी बढ़ जाएगी.
उदाहरण के तौर पर अगर A की मंथली बेसिक सैलरी 10000 रुपए है तो अलाउंस हटाकर उसकी मंथली सीटीसी 10000*2.57=25700 रुपए होगी. सातवें वेतन आयोग में सीटीसी का दूसरा हिस्सा अलाउंस होता है जिसमें महंगाई भत्ता या डियरनेस अलाउंस, ट्रैवल अलाउंस, हाउस रेंट अलाउंस, मेडिकल रिइन्वर्समेंट जैसे अलाउंस शामिल होते हैं. इस तरह अगर आप किसी सरकारी बाबू की सैलरी जानना चाहते हैं तो बेसिक सैलरी के आधार पर इसका कैलकुलेशन आसानी से किया जा सकता है. बेसिक सैलरी अलग-अलग पे लेवल अधिकारी के लिए फिक्स किया गया है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जनवरी 2020 से जून 2020 के लिए 3 फीसदी महंगाई भत्ता, जुलाई से दिसंबर 2020 के लिए 4 फीसदी महंगाई भत्ता और जनवरी 2021 से जून 2021 के लिए 4 फीसदी महंगाई भत्ता का ऐलान किया गया है. इस तरह यह कुल मिलाकर 11 फीसदी होता है. सरकार ना सिर्फ महंगाई भत्ता बढ़ाएगी, बल्कि पुराना बकाया यानी एरियर समेत पूरी रकम केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी.
Expected DA from July 2021 likely around 30% or 31% as CPI-IW of Jan 2021 drops by 0.6 points
Expected DA – AICPIN for the month of February 2021 increased by 0.8 points and stood at 119.0
1 जुलाई से महंगाई भत्ता बढ़ने का फायदा 52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 60 लाख से ज्यादा पेंशनर्स को मिलेगा. साथ में इस बात को भी ध्यान में रखना है कि बेसिक सैलरी बढ़ने पर पीएफ और ग्रैच्युटी की राशि भी बढ़ेगी. पीएफ आपकी बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ता का 12 फीसदी होता है.
Source: Click Here to Read more
COMMENTS