Letter on Pay Fixation of Ex-servicemen re-employed in PSBs सरकारी बैंकों में पुन: नियुक्त पूर्वसैनिकों के वेतन निर्धारण संबंधी पत्र
GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF FINANCE
DEPARTMENT OF FINANCIAL SERVICES
RAJYA SABHA
UNSTARRED QUESTION NO.1647
TO BE ANSWERED ON
09th MARCH, 2021(TUESDAY)/
PHALGUNA 18, 1942 SAKA
LETTER ON PAY FIXATION OF EX-SERVICEMEN RE-EMPLOYED IN PSBs
1647. SHRI NARAIN DASS GUPTA:
Will the Minister of Finance be pleased to state:
(a) whether Government has received any letter on the issue of pay fixation of ex-servicemen re-employed in the Public Sector Banks from All India Ex-servicemen Bank Employees Federation to seek an appointment to discuss the issues raised therein;
(b) if so, the action initiated to resolve the issues;
(c) whether any committee has been constituted to resolve the issues, if so, the details thereof; and
(d) whether representatives of the All India Ex-Servicemen Bank Employees Federation have also been included in the Committee?
ANSWER
THE MINISTER OF STATEIN THE MINISTRY OF FINANCE
(SHRI ANURAG SINGH THAKUR)
(a) to (d): The Government has received representations from All India Ex-servicemen Bank Employees Federation from time to time, inter-alia, relating to pay fixation of Ex-servicemen re-employed in Public Sector Banks (PSBs). The suggestions relating to pay fixation were examined in consultation with Indian Banks Association (IBA), Department of Personnel and Training (DoPT), Ministry of Defence (MOD), and Department of Public Enterprises (DPE), and it was observed that these were not in line with the existing IBA guidelines on the subject and the same was communicated to the Federation.
****
भारत सरकार
वित्त मंत्रालय
वित्तीय सेवाएं विभाग
राज्य सभा
अतारांकित प्रश्न संख्या 1647
जिसका उत्तर 9 मार्च, 2021/
18 फाल्गुन 1942 (शक) को दिया गया
सरकारी बैंकों में पुन: नियुक्त पूर्वसैनिकों के वेतन निर्धारण संबंधी पत्र
1647. श्रीनारायण दास गुप्ता:
क्या वित्त मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि
(क) क्या सरकार को अखिल भारतीय बैंक कर॒मचारी महासंघ से सरकारी बैंकों में पुनः: नियुक्त पूूर्व सैनिकों के वेतन निर्धारण संबंधी मुद्दे पर पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें उठाए गए मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मिलने का समय मांगा गया है;
(ख) यदि हां, तो समसयाओं का समाधान करने के लिए क्या कार्रवाई की गई है;
(ग) क्या समस्याओं का समाधान करने के लिए किसी समिति का गठन किया गया है, यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है; और
(घ) क्या अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधियों को भी इस समिति में शामिल किया गया है?
उत्तर
वित्त मंत्रालयमें राज्य मंत्री(श्री अनुराग सिंंह ठाकुर)
(क) से (घ): सरकार को अखिल भारतीय भूतपूर्व सैनिक बैंक कर्मचारी महासंघ से अन्य बातों के साथ-साथ, सरकारी क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) में पुनर्नियुक्त भूतपूर्व सैनिकों के वेतन निर्धारण से संबंधित अभ्यावेदन प्राप्त हुए हैं। वेतन निर्धारण से संबंधित सुझावों की जांच भारतीय बैंक संघ (आईबीए), कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी), रक्षा मंत्रालय (एमओडी) तथा लोक उद्यम विभाग के साथ परामर्श करके की गई थी और यह पाया गया कि ये सुझााव उपर्युक्त विषय पर आईबीए के मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुरूप नहीं थे तथा इसकी सूचना महासंघ को दे दी गई थी।
Source PDF: Click here to view/download
COMMENTS