HomeCghs

Problems in refilling of CGHS oxygen cylinders: Rajya Sabha Q&A

GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF  HEALTH AND FAMILY WELFARE
RAJYA SABHA

UNSTARRED QUESTION NO-534 by SHRI ANIL KUMAR SAHANI

(a) whether a CGHS beneficiary has to visit his/her dispensary and Medical Store Depot, Gole Market, New Delhi every time to refill their oxygen cylinders prescribed by the doctor and has to incur substantial money on transportation;

(b) whether the capacity of oxygen cylinders provided by CGHS is very less and it got empty within hours;
(c) whether the store is located at 2nd floor and pensioners are compelled to carry the cylinders themselves; and
(d) whether there is any proposal to allow CGHS beneficiaries to get their oxygen cylinders refilled at their place of residence to avoid unnecessary travelling?

ANSWERED ON-14.08.2012


(a): Beneficiaries can refill Oxygen Cylinder from any authorized refill station and get it reimbursed from CGHS/Department/Office as the case may be. Also, CGHS Medical Store Depot provides filled cylinders against the vouchers issued from respective Wellness Centers.

(b): CGHS provides Oxygen Cylinders sealed and full to their capacity.

(c): Store is located at 2nd floor associated with lift facility and ramp, which can by utilized. Labourers are also available for carrying/delivering Oxygen cylinders.

(d): This facility is already available. CGHS beneficiaries are allowed to get their oxygen cylinders refilled from an authorized refill station and get it reimbursed from CGHS/Department/Office as the case may be.

भारत सरकार
स्वास्थ्य और
परिवार कल्याण मंत्रालय
स्वास्थ्य और
परिवार कल्याण विभाग
राज्य सभा
अतारांकित प्रश्न संख्या
534
 14 अगस्‍त, 2012 को पूछे जाने वाले प्रश्न का उत्तर
सीजीएचएस ऑक्सीजन सिलेंडरों को पुन: भरने में रही कठिनाइयां
534. प्रो  अनिल
कुमार साहनी:
क्या स्वास्थ्य
और
परिवार कल्याण मंत्री
यह बताने की कृपा करेंगे कि:
(क)    क्या सीजीएचएस लाभार्थियों को
डॉक्टर द्वारा विहित किये गये ऑक्सीजन सिलेंडरों को पुन: भरने के लिए प्रत्येक बार
अपने औषधालय और मेडिकल स्टोर डिपो
, गोल मार्केट, नई दिल्ली जाना पड़ता है और परिवहन पर काफी धन खर्च करना पड़ता है;
(ख)    क्या सीजीएचएस द्वारा उपलब्ध कराये
जा रहे ऑक्सीजन सिलेंडरों की क्षमता बहुत कम है और यह घंटों के भीतर खाली हो जाता है
;
(ग)    क्या उक्त स्टोर द्वितीय तल पर
अवस्थित है और पेंशनभोगियों को सिलेंडर स्वयं ले जाना पड़ता है
; और
(घ)    क्या सीजीएचएस लाभार्थियों को
अपने आवास पर ही ऑक्सीजन सिलेंडर को पुन: भरने की सुविधा देने का कोई प्रस्ताव है ताकि
अनावश्यक यात्र से बचा जा सके
?
उत्तर
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री
(
श्री गुलाम नबी आजाद)
(क): लाभार्थी किसी प्राधिकृत रिफिल स्‍टेशन से
ऑक्‍सीजन सिलिंडर को फिर से भर सकते हैं तथा सीजीएचएस/विभाग/कार्यालय
, जैसा भी मामला हो, से इसकी प्रतिपूर्ति
करवा सकते हैं। साथ ही
, सीजीएचएस मेडिकल स्‍टोर डिपो संबंधित
आरोग्‍य केंद्रों से जारी किए गए वाउचरों पर भरे हुए सिलिंडर प्रदान कर सकते हैं।
(ख): सीजीएचएस सील किए हुए तथा पूर्णतया भरे हुए ऑक्‍सीजन प्रदान करती है।
(ग): भंडार द्वितीय तल पर अवस्थित है जो लिफ्ट
सुविधा तथा रैम्‍प से जुड़ा हुआ है जिनका उपयोग किया जा सकता है। ऑक्‍सीजन सिलिंडर
ढोने/वितरित करने के लिए श्रमिक भी उपलब्‍ध रहते हैं।
(घ): यह सुविधा पहले से ही उपलब्‍ध है। सीजी एचएस लाभार्थियों को किसी प्राधिकृत
रिफिल स्‍टेशन से अपने ऑक्‍सीजन सिलिंडरों को भरवाने तथा सीजीएचएस/विभाग/
कार्यालय जैसा भी मामला हो से इसकी
प्रतिपूर्ति करवाने की अनुमति दी गई है।
*******

COMMENTS

WORDPRESS: 0