पासपोर्ट के लिए आवेदन करने और निजी उद्देश्य से विदेश यात्रा पर जाने से पूर्व ग्रामीण डाक सेवकों को अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी करने के लिए दिशा-निर्देशों के संबंध में

HomePost office

पासपोर्ट के लिए आवेदन करने और निजी उद्देश्य से विदेश यात्रा पर जाने से पूर्व ग्रामीण डाक सेवकों को अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी करने के लिए दिशा-निर्देशों के संबंध में

पासपोर्ट के लिए आवेदन करने और निजी उद्देश्य से विदेश यात्रा पर जाने से पूर्व ग्रामीण डाक सेवकों को अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी करने के लिए दिशा-निर्देशों के संबंध में

सं. 17-75/2023-जीडीएस
भारत सरकार
संचार मंत्रालय
डाक विभाग
(जीडीएस अनुभाग)

डाक भवन, संसद मार्ग,
नई दिल्ली – 110 001
दिनांक : 22.07.2024

सेवा में,

सभी मुख्य पोस्टमास्टर जनरल

विषय : पासपोर्ट के लिए आवेदन करने और निजी उद्देश्य से विदेश यात्रा पर जाने से पूर्व ग्रामीण डाक सेवकों को अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी करने के लिए दिशा-निर्देशों के संबंध में।

महोदय/ महोदया,

कृपया उपरोक्त विषय पर दिनांक 14.05.2023 को जारी कार्यालय ज्ञापन संख्या 17-75/2023-505 का संदर्भ ले।

2. इस विषय में मुझे दिनांक 14.05.2023 के उक्त कार्यालय ज्ञापन की हिंदी अनुवादित प्रति अग्रेषित करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। अनुरोध है कि इस कार्यालय ज्ञापन का हिंदी संस्करण सभी संबंधितों की जानकारी में लाया जाए।

भवदीय,

(रवि पाहवा)
सहायक महानिदेशक (जीडीएस/पीसीसी/पीएपी)
टेलीफोन नं: 011-23096629

Guidelines for issuance of No Objection Certificate (NOC) to Gramin Dak Sevaks for applying passport and going abroad on private visit: SOP, Forms of prior permission and Office Order

View/Download the PDF

COMMENTS

WORDPRESS: 0